Rajat Dalal Income: हरियाण के फरीदाबाद मे जन्मे रजत दलाल एक पावरलिफ्टर ,फिटनेस फ़्रीक और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है और ये बिग बॉस 18 के कंस्टेट है जो कि टॉप 7 मे भी शामिल है और यही कारण है कि आज वे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि रजत दलाल की कुल संपत्ति 16.8 करोड़ रुपए की है और इन्होंने बिग बॉस 18 में फिटनेस इन्फ्लूएसर होने के नाते लाखों रुपए कमाए है
Contents
बिग बॉस 18 के कंटेस्ट
बिग बॉस 18 के कंटेस्ट होने के कारण सोशल मीडिया पर एल्विस यादव के द्वारा इन्हें सपोर्ट किया गया है और उनका ऐसा कहना है कि इस बार बिग बॉस 18 की ट्राफी रजत दलाल जीतेंगे। इस सीजन के टॉप 7 कांस्टेंट में करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, चूम दारांग और रजत दलाल शामिल है
Rajat Dalal कौन है?
बिग बॉस 18 में फेमस होने के वजह से रजत दलाल आज सोशल मीडिया पर चर्चा बने हुए हैं इनका जन्म 12 जनवरी 1996 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था और ऐसा बताया जाता है की ये फैमिली के वजह ही करीब है रजत दलाल एक पावरलिफ्टर और फिटनेस इन्फ्लूएसर फ्रीक है उनकी बॉडी काफी तगड़ी है और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी मिलियंस है, कई बार रजत दलाल ने इस विषय में चर्चा की है इन्होंने भारत के लिए 14 मेडल भी जीते है ।

Rajat Dalal income source
Rajat Dalal एक पावरलिफ्टर और फिटनेस इन्फ्लूएसर फ्रीक है, इंस्टाग्राम पर उनके 3 मिलियंस से भी ज्यादा फ़ॉलवर है और इन्हें सोशल मीडियो पर कई ब्रांड एडवर्समेंट करने के लिए भी भरकम फ़ीस लेते है ABP रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल संपति लगभग 16.8 करोड़ की है बिग बॉस 18 में भी फिटनेस इन्फ्लूएसर होने के वजह से 1.5 लाख रुपए प्रति सप्ताह कमा रहे है

Rajat Dalal In Big Boss 18 Finale
इस वर्ष के बिग बॉस सीजन 18 में टॉप 7 के साथ रजत दलाल भी शामिल है और हाल ही सोशल मीडियो पर एल्विस यादव के द्वारा बताया गया हैं इस वर्ष बिग बॉस ट्राफी दलाल को ही मिलेगा। बिग बॉस से सीजन 18 का फैनाले 10 फरबरी 2025 को है जिसके बाद रिज़ल्ट सबके सामने होगा। एल्विस यादव के द्वारा यह भी बोला गया हैं कि ट्रॉफी जीतने के बाद वे रजत दलाल के यूट्यूब चैनल पर भी दिखेंगे।
यह भी देखे:-
Royal Enfield Bobber 350: कंटाप स्टाइल, परफॉर्मेंस और पावर का परफेक्ट कॉम्बो के साथ खरीदे!
BG RUV 350:आपके हर सफर का स्मार्ट साथी,सेलेब्स की पहली पसंदीदार
1 thought on “Rajat Dalal Income: यहॉ से जानिए कितने करोड के मालिक है! Big Boss 18 के Top 7 मे आने वाले रजत दलाल !”