SIP VS PPF : क्या है निवेश का बेस्ट ऑप्शन? समझे कैलकुलेशन 

निवेश के लिए SIP और PPF दोनों बेस्ट ऑप्शन है.

PPF एक सरकारी योजना है जिसमें लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं.

PPF का लॉक इन पीरियड और मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता हैं.

PPF में 7.1% का गारंटी रिटर्न मिलता हैं.

PPF में धारा 80c के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है .

PPF में धारा 80c के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है .

मैच्योरिटी के बाद PPF को 5 -5 साल के लिए बढ़ाया जाता है .

जबकि SIP शेयर बाज़ार से जुड़ी योजना है औसतन 12% का रिटर्न देती है .

SIP मे कोई लॉक इन पीरियड नहीं होता हैं आप जब चाहे पैसे निकल सकते है .

SIP में हर महीने एक निश्चित राशि का निवेश करना होता है .

SIP में हर महीने एक निश्चित राशि का निवेश करना होता है .

PPF में हर महीने 12500रुपए का निवेश करेंगे तो 15साल में 40,68,209 रुपए मिलेगे

करोड़पति बनने के लिए ppf में 25 साल तक निवेश करना होगा.

अगर SIP में 12, 500रुपए का मासिक निवेश 19 साल तक करेंगे , तो 1,09,41,568 मिलेंगे

SIP में कम समय में करोड़पति बन सकते है जबकि PPF में अधिक समय गलता है .