Farah Khan Net Worth: भारत के बॉलीवुड की प्रसिद्ध कोरियोग्राफर फराह खान की नेटवर्थ के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इनके पास कुल लगभग 350 करोड़ रुपए की संपति है , जो कि इन्हें अपने फिल्मी कोरियोग्राफ, विज्ञापन, ब्लॉगिंग चैनल, गानों की कोरियोग्राफर,TV शो में जज के तौर पर कार्य करने के दौरान प्राप्त हुआ है और आज ये करोड़ों के संपति की मालिक हैं वहीं इंस्टाग्राम एकाउंट पर देखा जाए तो इनके 4 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स और इनकी लग्जरी लाइफ़स्टाइल काफी पसंद करते है
भारतीय कोरियोग्राफर फराह खान काफी चर्चा में रहती है लेकिन इस बार धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में फंस गई है और लोगों ने इनके खिलाफ केस भी फाइल किया है दअरसल फराह खान कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ की जज करती है जिसमें उन्होंने बोला की होली छपरियों का त्यौहार है जिसके बाद लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची और इनके खिलाफ लोगो ने केस फाइल कर दिया है
Contents
Farah Khan कौन है
फराह खान भारतीय बॉलीवुड की प्रसिद्ध कोरियोग्राफर नृत्य निर्देशक और फिल्म निदेशक है , ये अपनी शिक्षा सेट जेवियर्स कॉलेज से पूरी की है और फिल्मी कोरियोग्राफ की दुनिया में कदम रखी और सफलता प्राप्त की। इन्होंने आज तक 80 से अधिक फ़िल्मों में नृत्य निर्देशक किया है इन्होंने भारत में प्रसिद्ध फिल्म का भी निर्देशन किया है मै हूँ ना, ओम शांति ओम, जैसी फिल्मों शामिल है जो कि सुपर डुपर हिट गई थी । वही उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में बताया जाए तो इन्होंने शिरीष कुंदर के साथ विवाह किया था और एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था

Farah Khan Net Worth
Farah Khan Net Worth: के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इनके पास कुल लगभग 350 करोड़ रुपए की संपति है जो कि इन्हें फ़िल्मों में कोरियोग्राफर, फिल्मों का निर्माण, TV शो जजिंग, विज्ञापन, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि के द्वारा प्राप्त हुआ है मीडिया को प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि फिल्मों में कोरियोग्राफी के लिए हर गाने का लगभग 50 लाख रुपए चर्च करती है और इनके ब्लॉग चैनल चलते है जिससे बड़े बड़े सेलिब्रिटी देखने को मिलते है और यहां से भी इन्हें काफी कमाई होती है
Read More
что делает конкурсный управляющий что делает конкурсный управляющий .
мебель италия мебель италия .